ऑनलाइन शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की ठगी, दिया दोगुना मुनाफे का झांसा

रायपुर, 30 जुलाई 2025 : राजधानी रायपुर से एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने पीड़ित को दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर फर्जी ऐप के माध्यम से भारी रकम निवेश करवा ली।
घटना रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित सूरज कुमार घोष, जो कि आदर्श नगर मठपारा का निवासी है, उसको वॉट्सऐप के जरिए एक मैसेज मिला। इस मैसेज में दावा किया गया था कि शेयर मार्केट में निवेश करने पर कम समय में दोगुना से भी अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।
आरोपी ने खुद को एक निवेश सलाहकार बताते हुए ‘आनंद राठी शेयर ऐप’ के माध्यम से निवेश करने की सलाह दी। झांसे में आए सूरज ने 23 जून से 8 जुलाई के बीच चरणबद्ध तरीके से कुल 17 लाख रुपए से अधिक की रकम आरोपी द्वारा बताए गए ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर कर दी।
पीड़ित का कहना है कि निवेश के बाद जब उसने मुनाफे या स्टेटस की जानकारी मांगी, तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब जांच की गई तो पता चला कि वह एक फर्जीवाड़े का शिकार हो चुका है। इसके बाद उसने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से लेन-देन से जुड़े डिजिटल साक्ष्य खंगाल रही है।