Breaking newsक्राइमछत्तीसगढ़
Trending

कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से कर दी हत्या, गिरफ्तार

मुंगेली, 24 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। साथ ही पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के 24 घंटे के भीतर मुंगेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना ग्राम सारंगपुर (थाना फास्टरपुर-सेतगंगा) की है। 23 जुलाई को दिनेश कोसले ने गुस्से में आकर अपनी मां देवकी बाई कोसले की उस समय हत्या कर दी जब वह बिस्तर पर सो रही थी। हमला इतना भयावह था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपने पिता समारू कोसले पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। हालांकि गंभीर चोटों के बावजूद वे किसी तरह बच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर आरोपी दिनेश कोसले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता बरामद किया गया, जिससे मां की हत्या की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह माता-पिता से पारिवारिक विवाद को लेकर नाराज था और गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 103(1), 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। 24 जुलाई को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button