नई दिल्ली: बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 24वां मुकाबला फैंस को काफी रोमांचित किया. सीएसके और आरसीबी के बीच यह मैच पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में रहा. पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की तरफ से दो अर्धशतक देखने को मिले, जिसकी बदौलत टीम ने 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. डेवोन कॉनवे ने 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने भी आतिशी 52 रन ठोक दिए. वहीं, आरसीबी की भी शुरुआत बेहद आक्रामक दिखाई दी.
आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहले ही ओवर में झटका लग गया था. लेकिन उसके बाद फाफ डु प्लेसी और आक्रामक बैटर मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी ने सीएसके को मुश्किल में डाल दिया. मैक्सवेल ने 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ने 62 रन बनाए. लेकिन महेश दीक्षणा और मोईन अली ने दोनों बैटर्स को पवेलियन भेज टीम को वापसी करा दी. दो अहम बैटर्स के आउट होने के बाद आरसीबी के खेमें में विकेटों की पतझड़ मच गई और अंत में मैच सीएसके ने अपने नाम कर लिया.
Back to top button