Breaking newsछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

बस्तर में सीएम साय ने कांग्रेस पर बोला जमकर हमला, कहा- कांग्रेस सरकार में बंद योजनाएं भाजपा सरकार ने फिर शुरू की…

जगदलपुर, 21 मार्च 2024 : सीएम विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी को बधाई दी। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इंजन को आप सुधार दिए, अब दिल्ली की इंजन को भी ठीक रखना है। सभी वर्ग के लोगों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काम किया है। कांग्रेस की सरकार आवास योजना को बैन कर दिया, उज्जवला योजना बंद कर दिया, इसका सजा उनको मिला. आपने हमें बिठाया तो सभी योजना शुरू हुआ।

सीएम साय ने कहा, कांग्रेस की घोषणा पत्र में बोनस देने का वादा था, लेकिन वो नहीं दिए. हम सरकार में आए, सुशासन दिवस मनाते हुए सबको बोनस दिए, धान का समर्थन मूल्य वादे के हिसाब से दिए. सभी माताओं को महतारी वंदन योजना का पैसा मिला. वित्त मंत्री से हमने आग्रह किया है कि सभी माताओं के खातों में महीने की शुरुआत में पैसा डाल दिया जाए। तेंदूपत्ता के लिए चरण पादुका भी बांटेंगे. ये सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी।

और तेज होगी विकास की रफ्तार
सीएम साय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पर आपका विश्वास जम गया है. जो काम 3 महीने में किये हैं आने वाले समय मे भी करेंगे. 500 रुपये सिलेंडर भी देने का वादा बाकी है. बस्तर के सांसद दीपक बैज को मंडल अध्यक्ष ने हरा दिया. लोकसभा के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे, इनकी नैया में छेद हो गई है. कभी भी डूब सकती है, कोई प्रत्याशी नही बनना चाह रहा है. महेश कश्यप को आप वोट देकर प्रचंड बहुमत से जिताए, विकास की रफ्तार और तेज़ होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button