बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई है। चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिनों पहले वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदानपुर में चरित्र शंका करते हुए पति ने अपनी पत्नी से पहले गाली गलौज और मारपीट की। जब मामला इतने में नहीं थमा तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी का हाथ-पैर बांधा और उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया। उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। इस घटना में गंभीर रूप से जली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने बताया कि मदनपुर निवासी राम प्रसाद अगरिया पिता सोहर साय अगरिया उम्र 33 वर्ष जो कि अपनी 28 वर्षीय पत्नी नेहा पर किसी गैर से संबंध होने की आशंका में लड़ाई किया करता था। इस दौरान 20 नवंबर दिन के लगभग एक बजे उन दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी रामप्रसाद ने मारपीट करते हुए नेहा के हाथ पैर बांध दिए और शोर न मचा पाए इस लिए नेहा के मुंह में कपड़ा डाल दिया। उसके बाद घर पर रखे पेट्रोल से नेहा पर डाल दिया। उसपर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा तो माचिस की तिल्ली जला कर नेहा को आग के हवाले कर दिया।
इधर घटना की भनक लगते ही पड़ोसी भागते हुए वहां पहुंचे और आग बुझा कर नेहा को वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल लाए लेकिन नेहा अत्यधिक जल चुकी थी। इस लिए डॉक्टरों ने रेफर करते हुए उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपी रामप्रसाद फरार चल रहा था और वाड्रफनगर चौकी की पुलिस लगातार आरोपों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच 23 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी मोरन चौक पर है और वह भागने की फिराक में है। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और चौकी लाकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी घटना का सारा वृत्तांत पुलिस को बताया। इस पूरे मामले में वाड्रफनगर पुलिस आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।