स्मार्ट लुक और नए कलर के साथ लॉन्च हुई Hunter 350, जानिए कीमत और फीचर्स

Hunter 350 Features : रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक Hunter 350 के नए कलर वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने हंटर को ग्रेफाइट ग्रे कलर के साथ पेश किया है, जो इसके मिड वेरिएंट का हिस्सा है। इस वेरिएंट में अब तीन रंग उपलब्ध हो गए हैं, जिनमें रियो व्हाइट, डैपर ग्रे और नया ग्रेफाइट ग्रे शामिल है।
नए ग्रेफाइट ग्रे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,76,750 रुपये रखी गई है। हंटर 350 की पूरी रेंज में अब कुल सात कलर विकल्प मिलते हैं। यह नया वेरिएंट देशभर के रॉयल एनफील्ड डीलरशिप्स पर उपलब्ध है और ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
Hunter 350 के इस नए वेरिएंट में मैट फिनिश और नियॉन येलो एक्सेंट दिया गया है, जो स्ट्रीट ग्रैफिटी आर्ट से प्रेरित है। यह इसे और अधिक स्पोर्टी और यूथफुल लुक देता है। हाल ही में लॉन्च हुए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाया है और ज्यादा फोम डेंसिटी वाली सीट दी है, जिससे राइड क्वालिटी बेहतर होती है। साथ ही सस्पेंशन सिस्टम में भी सुधार किया गया है।
तकनीकी रूप से बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हंटर 350 पहले की तरह 349 सीसी के सिंगल सिलेंडर J-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 29 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और अब इसमें स्लिप-असिस्ट क्लच भी दिया गया है।
बाइक के अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और टाइप-सी यूएसबी चार्जर शामिल हैं। नया वेरिएंट खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को एक साथ चाहते हैं।




