Breaking newsखेलछत्तीसगढ़देश
Trending

आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी, इस तारीख को फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें

IPL 2024 Full Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 फुल शेड्यूल जारी कर दिया. इससे पहले सिर्फ 21 मुकाबलों का शेड्यूल (22 मार्च से 7 अप्रैल तक) आया था. 22 मार्च को पहला मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया था।

फुल शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के कारण आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में आईपीएल का भी फुल शेड्यूल जारी हो गया है।

लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा

आईपीएल 2024 फुल शेड्यूल में लीग मैचों के साथ ही प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे और 26 मई को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा. इसके बाद 20 मई को ब्रेक रहेगा।

फिर आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे. 21 मई को पहला क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 22 मई को यहीं पर एलिमिनेटर मैच होगा. 24 मई को दूसरा आईपीएल क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 मई को चेपॉक में ही फाइनल होगा।

आईपीएल 2024 का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) :-

तारीख मैच वेन्यू
22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
24 मार्च RR vs LSG जयपुर
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
28 मार्च RR vs DC जयपुर
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
31 मार्च DC vs CSK वाइजेग
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
3 अप्रैल DC vs KKR वाइजेग
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ
8 अप्रैल CSK vs KKR चेन्नई
9 अप्रैल PBKS vs SRH मोहाली
10 अप्रैल RR vs GT जयपुर
11 अप्रैल MI vs RCB मुंबई
12 अप्रैल LSG vs DC लखनऊ
13 अप्रैल PBKS vs RR मोहाली
14 अप्रैल KKR vs LSG कोलकाता
14 अप्रैल MI vs CSK मुंबई
15 अप्रैल RCB vs SRH बैंगलोर
16 अप्रैल GT vs DC अहमदाबाद
17 अप्रैल KKR vs RR कोलकाता
18 अप्रैल PBKS vs MI मोहाली
19 अप्रैल LSG vs CSK लखनऊ
20 अप्रैल DC vs SRH दिल्ली
21 अप्रैल KKR vs RCB कोलकाता
21 अप्रैल PBKS vs GT मोहाली
22 अप्रैल RR vs MI जयपुर
23 अप्रैल CSK vs LSG चेन्नई
24 अप्रैल DC vs GT दिल्ली
25 अप्रैल SRH vs RCB हैदराबाद
26 अप्रैल KKR vs PBKS कोलकाता
27 अप्रैल DC vs MI दिल्ली
27 अप्रैल LSG vs RR लखनऊ
28 अप्रैल GT vs RCB अहमदाबाद
28 अप्रैल CSK vs SRH चेन्नई
29 अप्रैल KKR vs DC कोलकाता
30 अप्रैल LSG vs MI लखनऊ
1 मई CSK vs PBKS चेन्नई
2 मई SRH vs RR हैदराबाद
3 मई MI vs KKR मुंबई
4 मई RCB vs GT बैंगलोर
5 मई PBKS vs CSK धर्मशाला
5 मई LSG vs KKR लखनऊ
6 मई MI vs SRH मुंबई
7 मई DC vs RR दिल्ली
8 मई SRH vs LSG हैदराबाद
9 मई PBKS vs RCB धर्मशाला
10 मई GT vs CSK अहमदाबाद
11 मई KKR vs MI कोलकाता
12 मई CSK vs RR चेन्नई
12 मई RCB vs DC बैंगलोर
13 मई GT vs KKR अहमदाबाद
14 मई DC vs LSG दिल्ली
15 मई RR vs PBKS गुवाहाटी
16 मई SRH vs GT हैदराबाद
17 मई MI vs LSG मुंबई
18 मई RCB vs CSK बैंगलोर
19 मई SRH vs PBKS हैदराबाद
19 मई RR vs KKR गुवाहाटी
21 मई क्वालिफायर 1 अहमदाबाद
22 मई एलिमिनेटर अहमदाबाद
24 मई क्वालिफायर 2 चेन्नई
26 मई फाइनल चेन्नई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button