भारत-यूके के बीच हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, अब कपड़े-जूते समेत ये चीजें हो जाएंगी सस्ती, देखें लिस्ट!

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025 : लंदन में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार समझौता) पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की मुलाकात के दौरान यह समझौता संपन्न हुआ। यह डील दोनों देशों के लिए आर्थिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी और दोनों देशों के आम लोगों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।
इस समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता केवल व्यापार का विस्तार नहीं, बल्कि नए रोजगार अवसरों और आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
क्या होता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) दो या अधिक देशों के बीच ऐसा समझौता होता है, जिसमें एक-दूसरे के देशों में वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स यानी टैरिफ को या तो पूरी तरह समाप्त कर दिया जाता है या फिर काफी हद तक कम कर दिया जाता है। इसका उद्देश्य व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और कारोबार को सुगम बनाना होता है।
भारत-यूके FTA के मुख्य बिंदु
इस समझौते के तहत भारत को यूके में अपने 99 फीसदी निर्यात उत्पादों पर टैक्स फ्री एक्सेस मिलेगा। वहीं, भारत भी ब्रिटेन से आने वाले लगभग 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ या तो खत्म करेगा या बहुत कम कर देगा। इससे दोनों देशों के व्यापारी वर्ग, निवेशक और आम लोग लाभान्वित होंगे।
क्या होगा सस्ता और क्या महंगा
इस समझौते से इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, मरीन प्रोडक्ट्स, स्टील और मेटल, व्हिस्की और ज्वेलरी जैसी वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं। वहीं, कुछ कृषि उत्पाद, कार और बाइक जैसे ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स और कुछ प्रकार के स्टील उत्पाद महंगे हो सकते हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।
आम जनता के लिए फायदे
इस डील से दवाइयां, फैशन के सामान और कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते होंगे। भारत की कंपनियों को ब्रिटेन में बड़ा बाजार मिलेगा और उन्हें अपने उत्पादों को टैक्स फ्री या न्यूनतम शुल्क पर वहां निर्यात करने का अवसर मिलेगा। इससे देश के युवाओं को नई नौकरियां मिलेंगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत के कृषि उत्पादों और फूड इंडस्ट्री के लिए ब्रिटिश बाजार में नए अवसरों के द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय वस्त्र, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री भोजन और इंजीनियरिंग उत्पादों को अब ब्रिटेन में और अधिक बाजार पहुंच मिलेगी। यह समझौता दोनों देशों के लिए आर्थिक साझेदारी को एक नए मुकाम पर ले जाएगा।