क्राइमछत्तीसगढ़

चमत्कारी कछुआ से रुपयों की बारिश कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, गिरफ्तार

कवर्धा, 17 जून 2023 : कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में चमत्कारी कछुआ से रुपयों की बारिश कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाली 01 महिला सहित 04 आरोपियों को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्रार्थी ऋषभ जैन और अन्य 06 साथियों द्वारा थाना पंडरिया आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया की पवन कुम्भकार, राजकुमार बघेल, रेशम बघेल, आमिर खान से मेरी जान पहचान है। जिन्होंने मुझे बताया की राजनांदगाव के चीखली में एक महिला और बाबा है, जो 01 लाख रूपये का 10 गुना रुपया कछुआ से झरन कराते है। तुमको भी पैसा कमाना है, तो बताओ तब मैं यह बात अपने अन्य साथियों जिनमे आनंद मानिकपुरी, केसव पटेल, प्रमोद मेहरा को बताया और सभी लोग 6.50 लाख रूपये इकट्ठा कर पवन कुम्भकार एवं उसके साथियो को पैसा दे दिये।

जिसके बाद प्रार्थी का कहना है कि आरोपियों मेसे पवन कुम्भकार अपने साथियो के साथ मुझे एवं अन्य लोगों को किराये की गाड़ी में बैठाकर राजनांदगांव चीखली के एक घर में ले गए, जहाँ एक महिला आशा अग्रवाल मिली हमारे द्वारा दिये हुए पैसों को पवन कुम्भकार ने आशा अग्रवाल को दे दिये, जो सभी को दूसरे कमरे में लेकर गयी जहाँ बाबा बैठा हुआ था,

जो कछुआ से पैसे झरन करने की बात कर एक डेमो दिखाकर चमत्कारी कछुआ से कुछ रुपयों की बारिश कराया, और डेमो के बाद सभी लोगों को बाहर दूसरे कमरे में बैठ कर इंतज़ार करने बोला, तभी कुछ ही देर में बाबा अपने कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकला जिसके नाक और सिर से खून निकल रहा था,
तब आशा अग्रवाल ने प्रार्थियों को बेवकूफ बनाते हुए कहा की चमत्कारी कछुआ का सैतान बाबा पर हमला कर दिया है, और बाबा को वहाँ से अस्पताल ले जाने की बात कहकर घर से चली गयी, जिसके बाद आरोपी अमीर खान अपने साथियो के साथ बाद में पैसा मिल जायेगा बोलाकर प्रार्थियों को वापस पंडरिया ले आया।
फिर कुछ वक्त बाद प्रार्थियों ने पैसा लेने जाने की बात बार बार बोला, फिर भी पैसा लेने नहीं गए तब प्रार्थी ने अपने साथियो के साथ चीखली चले गए जहाँ आशा और बाबा नहीं मिले इसी बीच प्रार्थियों को जानकारी मिली की आरोपी लोग और भी लोगों के साथ कछुआ से पैसा झरण कराने के नाम पर चीखली ले जाकर धोखाधड़ी कर चुके है। जो कि कुल 9.50 लाख रुपये का ठगी किये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में 174/23 धारा 420,34 भा.द. वि. पंजीबद्ध कर पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए थाना पंडरिया से तत्काल विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के पतासाजी करने एक टीम पंडरिया एवं दूसरी टीम राजनांदगाव रवाना हो गया।
पंडरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में 01 महिला आशा अग्रवाल पति दुस्यंत अग्रवाल वार्ड नंबर 05 चिखली राजनांदगांव , पवन कुम्भकार पिता जयराम कुम्भकार उम्र 42 वर्ष पता बैरागपारा पंडरिया , राजकुमार बघेल पिता मांगनदास उम्र 34 वर्ष पता पुतकी खुर्द पंडरिया , रेशम बघेल पिता परसराम बघेल उम्र 28 वर्ष पता तिलईभाट कुंडा सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर आज शुक्रवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button