रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूसरे की जमीन को अपना बताकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दूसरे के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति को बेचकर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला अनुपम नगर स्थित पारवानी बिल्डिंग का है, जहां रहने वाले प्रीतम सिंह खनूजा को इकबाल सिंह भल्ला नाम के व्यक्ति ने डंगनिया की एक जमीन को अपना बताकर 45 लाख में बेचकर नगद रकम ले लिया। वही प्रार्थी को जमीन किसी और के नाम पर होने की जानकारी मिलते ही उसने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के पतासाजी में जुट गई है।
Back to top button