Breaking newsक्राइमछत्तीसगढ़

पूर्व विधायक के भाई की लाश जंगल में मिली, हत्या की आशंका से सनसनी

रायगढ़, 30 जुलाई 2025 : लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश तमनार थाना क्षेत्र के सिसरिंगा जंगल में बरामद हुई है। शव की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है। जयपाल सिंह 7 जुलाई से लापता थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली थी। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। शुरुआती जांच में शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

बताया जा रहा है कि जयपाल सिंह 7 जुलाई को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद से ही लापता थे। तब से उनका कोई सुराग नहीं मिला था। इस घटना से सिदार परिवार बेहद चिंतित और तनाव में था। कई दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने जयपाल का पता बताने वाले को इक्कीस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की थी।

Related Articles

Back to top button