छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही जमकर बवाल, SC-ST वर्ग के युवाओं ने सड़क में किया नग्न प्रदर्शन

रायपुर : विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही जमकर बवाल हो गया। फर्जी जाती प्रमाण पत्र के जरिये नौकरी करने के मामले को लेकर एसटी – एससी वर्ग के लोग पूरी तरह नग्न होकर विधानसभा की सडकों पर दौड़ते नजर आये। इस तरह का प्रदर्शन देश के इतिहास में पहली बार देखा गया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर तंज कसा है। वही प्रदर्शकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
विधानसभा सत्र का पहला दिन ही प्रदेश के लिए शर्मसार कर देने वाला साबित हुआ है, जब अपनी मांगे पूरी नहीं होने से भड़के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग पूरी तरह निर्वस्त्र होकर विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान नग्न प्रदर्शनकारी मंत्रियों और विधायकों के काफिले के आगे – पीछे दौड़ते हुए नारेबाजी करते नजर आये। वही पुलिस कर्मियों ने 29 प्रदर्शन करियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अनारक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग का फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनाकर सालों से अधिकारी और कर्मचारी बनकर विभिन्न विभागों में बैठे है। इसके लिए शासन द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन प्रमाण साबित हो जाने के बावजूद अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई, जिससे उनके वर्ग के लोगों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है, और अपनी मांगे मनवाने के लिए अब और कोई जरिया नहीं बचा था। वही प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इस नग्न प्रदर्शन पर कहा कि यह प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली घटना है। सरकार के खिलाफ आक्रोश चरम स्तर को पार कर चूका है। कांग्रेस सरकार को 5 साल होने जा रहा है, अगर कोई अनियमितता थी, तो उसे ठीक क्यों नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार कब तक राग अलापती रहेगी। आज का दृश्य दुखद और अपार असफलता का प्रमाण है।
प्रदर्शन कर रहे एसटी – एससी वार्ड के 29 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वही प्रदेश में इस तरह का प्रदर्शन देश को झकझोर देने वाला है। इस मामले को लेकर प्रदेश सहित देशभर में राजनीति अब गरमाने लगी है। सभी विपक्षी पार्टियां प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आई है और कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। ऐसे में नग्न प्रदर्शन करने वाले लोगों ने जल्द ही मांगे पूरी नहीं होने पर इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने कि चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button