रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोतीबाग इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक के ATM में भीषण आग लग गई है। इस आग की चपेट में आकर आस-पास में रखी हुई कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई है। कॉम्प्लेक्स में आग लगातार बढ़ती जा रही है। आग लगने का कारण फ़िलहाल सामने नहीं आया है।
वहीं, जानकारी मिल रही है कि, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग बैंक के अंदर तक पहुंच चुकी है। फ़िलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।