दुर्ग : भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार जल कर खाक हो गई, कार की बैट्री हाल ही में बदली गई थी, ड्राइवर ने बताया शॉर्ट सर्किट बैट्री में हुआ. जिससे कार में आग लग गई. दमकल कर्मी की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में लगभग ढाई घंटे लगे.
वही ऐसी घटना बीती रात ही दुर्ग के मधुबन नगर बोरसी में भी एक और कार जलकर खाक हो गई, घर में सभी लोग सोए हुए थे, घर के सामने सड़क पर कार रखी हुई थी, बताया जा रहा है की अज्ञात कारणों से आग लगी और मिनटों में फैल गई, एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, कुछ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Back to top button