रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अनुज शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए है। सियासी दल से जुड़ने के पीछे का कारण अनुज शर्मा ने चर्चा में बताया। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा हमेशा राष्ट्रवाद से जुड़ी रही है। ऐसे में एक ही सियासी दल है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर प्रमुखता से काम करता दिखाई देता है वह भारतीय जनता पार्टी। कलाकार राष्ट्रवादी इंसान होता है वह अपनी कला के जरिए देश और समाज को हमेशा कोई न कोई संदेश देने का काम करता है। इसी वजह से मैंने भारतीय जनता पार्टी को चुना।
अनुज ने आगे कहा- मेरा मानना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ कर लोगों की समस्याओं पर काम कर सकता हूं, विकास से जुड़े कामों में अपना सहयोग दे सकता हूं। क्या चुनाव लड़ेंगे यह पूछे जाने पर अनुज शर्मा ने कहा कि मैं पार्टी में कार्यकर्ता की हैसियत से आया हूं जो भी जिम्मेदारी आगे मिलेगी उसे निभाऊंगा।
हालांकि सूत्रों की मानें तो अनुज शर्मा की बलौदाबाजार भाटापारा इलाकों में राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है। वो लगातार इन इलाकों का दौरा पहले से कर रहे थे, राजनीतिक लोगों से मिल रहे थे। इसके पीछे आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति है। अनुज शर्मा को भाजपा इन्हीं क्षेत्रों से टिकट दे सकती है। पिछले विधानसभा चुनावों में कसडोल इलाके में अनुज शर्मा काफी सक्रिय थे। भाटापारा में इस वक्त भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा हैं। बलौदाबाजार से जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने पिछला चुनाव जीता था। इस वजह से अब इस इलाके पर अनुज और भाजपा दोनों की नजर है।
सियासी सफर को लेकर अनुज शर्मा ने आगे कहा कि मैं पहले भी भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता रहा हूं। चुनाव प्रचार से लेकर अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहा हूं, इसलिए मेरा भाजपा से पुराना जुड़ाव रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कामकाज कैसा लगता है यह पूछे जाने पर जवाब देने से शर्मा ने बचते हुए कहने लगे अभी तो पार्टी जॉइन की है आगे इस पर बात होगी।
फौजी बनना चाहते थे अनुज
स्कूल की पढ़ाई भाटापारा में करने के बाद रायपुर में अनुज शर्मा ने कॉलेज की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में एनसीसी कैडेट हुआ करते थे, तैयारी डिफेंस सर्विस में जाने की थी। मगर किसी वजह से उनका चयन फौज में नहीं हो पाया। इसके बाद अनुज शर्मा ने होम अप्लायंसेज कंपनी में बतौर सेल्समैन का भी काम किया। गीत संगीत और अभिनय के कार्यक्रमों से हमेशा जुड़े रहे। छइहां भुंइया चर्चित फिल्म के बाद जिंदगी बदल गई।
इसके बारे में अनुज कहते हैं कि सतीश जैन तब एक कलाकार की खोज में थे। किसी ने उन्हें मेरा नाम सुझाया और फिर उन्होंने मुझसे संपर्क किया। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। उसके बाद भी मैं सेल्स का काम करता रहा। मगर फिर जब लगातार मुझे फिल्मों से संबंधित काम मिले तब मैंने पूरी तरह से इसे ही अपना करियर बना लिया।
Back to top button