मुंबई: भारतीय सराफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है। इससे स्थानीय बाजार में आज सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोने और चांदी की कीमत में अक्षय तृतिया तक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों में सोने-चांदी के रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हलांकि, अक्षय तृतिया पर दुकानदार ग्राहकों को आकर्षक डाकाउंट के ऑफर भी दें रहें हैं।
मंगलवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपए की कमी हुई। इसके बाद सोने की कीमत 56,100 रुपए हो गई जबकि कल तक इसका रेट 56,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था।
2 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें, तो मंगलवार को इसकी कीमत 62,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है। कल यानी सोमवार तक इसका रेट 63,500 रुपए था।
चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी के भाव में 500 रुपए की कमी हुई है। इसके बाद आज चांदी 74,000 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है जबकि कल तक इसका भाव 74,500 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा था।
Back to top button