Breaking newsछत्तीसगढ़देशमनोरंजन
Trending

Elvish vs Maxtern Controversy : मारपीट के बाद साथ आए एल्विश-मैक्सटर्न, हुई सुलह, बोले- भाईचारा ऑन टॉप

Elvish vs Maxtern Controversy : इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के बीच का विवाद काफी बढ़ गया था। एक्स पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें एल्विश, मैक्सटर्न को बुरी तरह पीटते नजर आए थे, जिसके बाद देशभर में इन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। मीडिया से बातचीत में सागर ने अपना पश्र रखा था. फिर एल्विश लाइव आकर अपनी साइड रखते दिखे थे. मामला बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया था कि मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ FIR कर दी थी. गुरुग्राम पुलिस ने जिसके बाद एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके कुछ घंटों बाद ही एल्विश और मैक्रसटर्न ने अपने बीच सुलह कर ली.

एल्विश-मैक्सटर्न के बीच हुई सुलह
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के बीच भाईचारा देखने को मिला. फोटो में दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. एल्विश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही. भाईचारा ऑन टॉप. फोटो देखकर हर किसी को समझ में आ रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है. एल्विश और मैक्सटर्न, दोनों के ही फैन्स इस फोटो देखकर काफी खुश हो रहे हैं.

क्या था पूरा मामला?
शुक्रवार, 8 मार्च से एल्विश यादव, मैक्सटर्न को पीटने को लेकर ट्रोल हो रहे थे. मैक्सटर्न ने भी उनके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई थी. सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी. हादसे की पूरी कहानी बताते हुए सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार भी लगाई थी. मैक्सटर्न ने ये भी बताया कि हमले के बाद जब वो FIR कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उनके साथ क्या हुआ. उन्होंने कहा- मैं इतना समझ गया हूं कि अगर आपके पास पैसा है, तो आप FIR भी बदल सकते हैं. एल्विश ने जो लोकेशन दी थी. वो उसके घर की थी. मुझे लगा कि उसे पब्लिक लोकेशन पर बुलाना चाहिए था. कुल मिलाकर ये केस शब्दों से जीतना था.

‘मैंने पूरी तैयारी की थी. मैंने सोफा वगैरह लगाया हुआ था. सोचा था कि जब एल्विश भाई आएंगे, तो बगल में बैठेंगे. जैसे ही वो आए अटैक करना शुरू कर दिया. बहुत सारे बंदों के साथ आए. उसके साथ जो बंदे आए थे. वो भी उसकी मदद कर रहे थे. जब एल्विश यादव स्टोर में पहुंचे तो उनके साथ 8 से 10 गुंडे थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी. सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच भी की. इस तरह से मदद कर रहे थे कि मैं कुछ नहीं कर पा रहा था. एल्विश ने मुझे घुटनों से नाक पर मारा. कई बार हाथों से मुंह पर मारा. फिर फोन से मेरे स्पाइन पर मारा. आपको पता है कि अगर स्पाइन टूटता है, तो आप जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो सकते हो. मुझे बहुत बार जान से मारने की धमकी दी.’

सागर ने एल्विश यादव पर बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश की ताकि वो दिव्यांग हो जाएं. ये सभी लोग 8 मार्च को रात साढ़े 12 बजे आए थे. स्टोर से जाने से पहले एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को धमकी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे. सागर का कहना ये भी है कि वो लगभग बेसुध हालत में थे. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है.

सीएम से लगाई थी मदद की गुहार
आगे उन्होंने कहा- एल्विश और उसके बंदों ने सॉरी बुलवाने का ट्राय किया. पर मैंने उसको सॉरी नहीं बोला. धीरे-धीरे मेरे स्पाइन में दर्द होना शुरू हुआ. इस तरह से दर्द हुआ कि मैं सो नहीं पाया. मैं हॉस्पिटल गया मेडिकल कराने, तो उन्होंने कहा कि बिना FIR हम मेडिकल नहीं कर सकते. इसके बाद मैं पुलिस स्टेशन गया. मैंने कहा कि ये अटेम्प्ट टू मर्डर केस है. SHO ने अच्छे से बात की. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्पेक्टर को फोन लगाया कहा कि इसे पब्लिक मत करना.

‘मुझे तभी लगा था कि इस केस को दबाने की कोशिश की जाएगी. हुआ भी वही. एल्विश के ऊपर एक भी वो सेक्शन नहीं लगा, जो मैंने FIR में लिखवाई थी. हरियाणा में इस तरह गुंडागर्दी चल रही है कि एक बंदा आता है मारता है और उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता. इसे क्या समझा जाए, जिसके पास पैसा है वो कुछ भी कर सकता है. वो बंदा अभी हंस रहा होगा कि उसे कोई पकड़ कर नहीं ले गया. वो हंस रहा होगा.’

‘मैं हरियाणा सीएम से मदद की गुहार लगाता हूं कि गुंडे एल्विश को अरेस्ट कराओ. यहां अगर मेरे साथ नाइंसाफी हुई, तो मैं समझ जाऊंगा कि इंडिया का कानून सिर्फ गरीबों के लिए बना है. अमीरों के लिए नहीं. अंत में उन्होंने इतना कहा कि अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार एल्विश यादव होंगे.’

कौन हैं मैक्सटर्न?
मैक्सटर्न भी एक यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं. साल 2017 से वो कंटेंट क्रिएटर बने हुए हैं और यूट्यूब पर 1.6 मिलियन यूजर्स उनके साथ जुड़े हुए हैं. सागर ठाकुर ने बताया कि वो साल 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं. पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया है, जो उन्हें पसंद नहीं आया.

एल्विश यादव ने बताई अपनी साइड
एल्विश यादव ने कहा कि देशभर में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनके खिलाफ हो गए हैं. एक तरफ की बातें सुनकर उन्हें खरी-खरी सुनाई जा रही है. लेकिन अब उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए. अपनी साइड का पूरा मामला वो बताएंगे. वीडियो की शुरुआत में एल्विश ने कहा, ‘बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर. एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर. एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की. और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है. ये तो ऐसा है वैसा है. पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है. सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा.’

एल्विश यादव ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी. दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का हक है. जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं. जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है. चलो ठीक है. मेरे साइड की भी स्टोरी सुन हो भाई. आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था. 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है. उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा. मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा. सारी चीज मिल जाएगी. आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी.’

यूट्यूबर ने आगे बताया कि बीच-बीच में मैक्सटर्न से उनकी शूट के दौरान मुलाकात भी हुई है. तब उन्होंने सोचा कि ये मेरे फैंस को गंवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है. एल्विश ने बताया कि वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन मैक्सटर्न ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया. एल्विश ने बताया कि मिलने को लेकर बातचीत के दौरान मैक्सटर्न ने उनसे कहा, ‘तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा.’ इसके बाद यूट्यूबर गुस्सा हुए और उन्होंने मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी. जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो पूरा कैमरा सेटअप लगाया हुआ था और मैक्सटर्न ने माइक भी लगाई हुई थी. मैक्सटर्न अकेला नहीं था, वो चार लोग थे. एल्विश ने पूरी बात वीडियो में सुनें:

एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने 41A के तहत मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button