ईडी की कार्रवाई भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध, विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिशः सचिन पायलट

रायपुर, 10 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध का एक उदाहरण बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पायलट का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई अब एक नियमित पैटर्न बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस तरह के डर का सामना करने वाली नहीं है और पार्टी न्याय के लिए किसी भी संघर्ष को स्वीकार करने के लिए तैयार है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के दौरान हुई इस छापेमारी ने राज्य की राजनीतिक गतिविधियों में एक नया मोड़ ला दिया है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
ये भी पढें- बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई, जांच जारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के यहाँ ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है।
भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 10, 2025