Breaking newsछत्तीसगढ़
Trending

सर्च ऑपरेशन के दौरान बस्तर फाइटर के जवान पर भालू ने किया हमला, घायल…

नारायणपुर, 7 अगस्त 2025 : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के घने जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बस्तर फाइटर जवान पर भालू ने हमला कर दिया। घायल जवान रविन्द्र ओयाम को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के मेकाज अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रविन्द्र ओयाम, जो बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के रूप में पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा जिले के निवासी हैं, 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। ऑपरेशन के दौरान जब वे अपने दल के अन्य जवानों के साथ घने जंगलों से गुजर रहे थे, उसी वक्त एक भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

बताया गया कि तीन जवानों के गुजरने के बाद जैसे ही रविन्द्र आगे बढ़े, पहले से घात लगाए भालू ने उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में रविन्द्र की जांघ बुरी तरह घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद उनके साथ मौजूद जवानों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया और स्थिति की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

Related Articles

Back to top button