दुर्ग, 12 जुलाई 2023 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जिले में हर साल लगभग 80 हज़ार से भी ज्यादा किसान फसल बीमा कराते हैं. कर्ज़ लेने वाले किसान जिला सहकारी बैंक एवं अन्य बैंकों से कर्ज लेते हैं. कर्ज लेने के दौरान फसल बीमा की राशि काट ली जाती है लेकिन इस बार किसान फसल बीमा कराने सोसाइटी और मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इस बारे में जब विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो बताया गया कि 2 दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और बीमा कराने वाले किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।