जांजगीर-चांपा : जिला मुख्यालय के लिंक रोड में स्थित मयंक होटल के कमरे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है जिस युवक की लाश मिली है वह पुणे का रहने वाला था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा के मयंक होटल में पुणे निवासी युवक अभिजीत 35 वर्ष की लाश मिली है. युवक 24 अगस्त को होटल में कमरा बुक कराया था. दो दिन तक किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तब होटल वालों को शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी. तब होटल का कमरा खोल कर देखा तो युवक बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. वहीं मृत युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पीएम किया जाएगा, तब जाकर कुछ खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मामले में पुलिस होटल के कमरे जांच कर रही है.