रायगढ़ : जिले के जिंदल प्लांट के पास चिराईपानी गांव के सरकारी स्कूल में उस वक्त सनसनी मच गयी जब 8 साल के बच्चे की लाश मिली. प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बालक उसी स्कूल का छात्र था.
जानकारी के मुताबिक बच्चा कल से लापता था. गुरुवार सुबह कुछ अन्य बच्चों ने उसकी लाश देखी तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक छात्र के गले में चोट का निशान नजर आ रहा है. प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का नजर आ रहा है. पुलिस ग्रामीणों से और मृतक छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
Back to top button