रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. बदमाशों ने एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं। जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे थे। आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक लुटेरे 7 से 8 की संख्या में आए थे। पहले बाइक से कुछ आरोपियों ने इलाके और बैंक की रेकी की थी। फिर कुछ आरोपी कार से पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है।
Back to top button