भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई से हत्या का मामला सामने आया है. भिलाई के लेबर कैम्प भागवत नगर में चरित्र के शक की वजह से एक पति ने गहरी नींद में सो रही पत्नि के सिर पर लोटे से संघातिक वार कर उसकी हत्या कर दी. मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने आरोपी पति देव साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी चमेली का किसी और पुरूष से भी संबंध है, इस वजह से वह उससे काफी नाराज रहता था. बीती रात पत्नी से इसी बात पर विवाद भी हुआ फिर दोनों सो गए, गुस्से से भरे शक्की पति ने गहरी नींद में सोई पत्नी चमेली साहू के सिर पर लोटे से कई बार संघातिक वार कर उसकी हत्या कर दी. मौके पर ही चमेली की मौत हो गई, गुस्सा काफूर हुआ तो आरोपी ने जामुल थाना पहुंच कर अपने किये की जानकारी दी, पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल किया। मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में ले लिया है.
Back to top button