दुर्ग, 12 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी ने पहले तो अपने साथ काम करने वाले युवक को बड़ी-बड़ी बातों से आकर्षित किया। उसके बाद कलेक्टोरेट में स्टेनो के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए ले लिए। नौकरी न लगने पर युवक ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि नूतन राम पटेल निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला जो कि सूर्या मॉल स्मृति नगर भिलाई में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके साथ काम करने वाले नीतेश कुमार गेंड्रे ने उससे ठगी की है। नूतन राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो और नीतेश 2022 में मिले थे। परिचय के दौरान नीतेश ने बताया कि वह लोगों की शासकीय नौकरी लगाता है।
नूतन नीतेश की बातों में आ गया और अपनी नौकरी लगाने की बात कहा। नीतेश ने 4 माह के अंदर कलेक्टोरेट में बाबू के पद पर उसकी नौकरी लगाने का दावा किया। तय सौदे के मुताबिक नूतन ने नीतेश को 6 लाख रुपए भी दे दिया। जब चार माह बाद नौकरी नहीं लगी तो उसने अपनी रकम वापस मांगा। तब नितेश उसे आज कल बोलकर घुमाने लगा। इसके बाद नूतन सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
Back to top button