भिलाई, 7 जून 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक पार्टियों की कवायदें तेज़ होने लगी हैं, पाटन के सांकरा गाँव में भरोसे का सम्मेलन के सफल आयोजन से कांग्रेस पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने को लेकर भाजपाई जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं, आयोजनों के दौर में कांग्रेस भाजपा से एक कदम आगे चल रही है, इस कदम को मजबूती देने 8 जून को कांग्रेस पार्टी के द्वारा बड़े स्तर पर संभागीय सम्मेलन किये जाने की तैयारी है, जिसे लेकर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में एक बैठक हुई, बैठक में संभागीय सम्मेलन में उपस्थिति होने वाले अतिथियों की लिस्ट तैयार की गई, जिसके अनुसार कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत दुर्ग संभाग के सभी विधायक पूर्व सांसद, और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। एक निजी होटल में यह सम्मेलन आयोजित होगा, जिसका निरीक्षण दुर्ग जिला पुलिस बल के आला अधिकारियों ने किया, हज़ारों की संख्या में कांग्रेसियों के जुटने की संभावना को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर एक पहलू पर दुर्ग पुलिस की चौकन्नी नज़र होगी।