कांग्रेस ने कभी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता नहीं दी इसलिए जनता का विश्वास टूटा : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर, 9 मार्च 2025 : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस के जीत के दावों को झूठा करार देते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि झूठे दावे करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। विधानसभा, लोकसभा, नगरी निकाय और जनपद चुनावों में भी कांग्रेस ने इसी तरह के झूठे दावे किए थे। उनका आरोप है कि कांग्रेस ने जन सरोकारों से अपना नाता तोड़ लिया है, और यही कारण है कि पार्टी की दुर्दशा हो रही है।
औद्योगिक जमीन आबंटन पर लिया कठोर कदम
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आबंटन के बाद उद्योग न लगाने वालों पर रिकवरी की कार्रवाई को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक उपयोग के लिए जमीन आबंटन का एक निर्धारित नियम है, जिसके तहत तय समय सीमा के भीतर यदि उस पर उद्योग शुरू नहीं किया जाता, तो वह जमीन वापस ले ली जाती है। उनका कहना था कि अगर कोई काम नहीं कर रहा है, तो निश्चित रूप से सरकार उस पर कार्यवाही करेगी और जमीन वापस ली जाएगी, क्योंकि अन्य लोग भी उद्योग लगाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
दीपक बैज के दिल्ली दौरे पर हमला
पीसीसी चीफ दीपक बैज के दिल्ली दौरे और कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक बदलाव को लेकर भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खराब है और पार्टी की दिशा भी पूरी तरह से गलत है। उनका कहना था कि कांग्रेस कुछ भी कर ले, अब जनता उनसे दूर जा चुकी है। कांग्रेस ने कभी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि एक ही परिवार की चाकरी करती रही, जिसके कारण जनता का विश्वास टूट चुका है।