रायपुर : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है, पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है की कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व का सहारा ले रही है। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के यहां ED की रेड के बाद, सीएम भूपेश के दिल्ली में AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर विधायक ने निशाना साधा है।
रायपुर में बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल भ्रष्टाचारियों के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री का जन्मदिन आरोपियों को बचाने के लिए था। बृजमोहन बोले की अगर इस दिन कार्रवाई हुई तो मुख्यमंत्री को खुश होना था लेकिन बजाए इसके उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर ही आरोप लगा दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डरे हुए हैं, परेशान और घबराए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम के सहयोगी और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए वे अपने केन्द्रीय नेतृत्व का सहयोग ले रहे हैं और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। भिलाई-दुर्ग में ईडी के अधिकारियों के साथ हिंसा हुई, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर जांच एजेंसी को डरा रही है।
अग्रवाल ने सट्टे के इस पूरे कारोबार में कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए 7 सवाल किए है –
- ऑनलाइन ऐप के संदिग्धों को बचाने की कोशिश कांग्रेस क्यों कर रही है?
- ऑनलाइन ऐप, मुख्यमंत्री और दुर्ग-भिलाई से क्या संबंध है?
- ऑनलाइन ऐप की कार्यवाही से मुख्यमंत्री बौखला क्यों रहे हैं?
- ऑनलाइन ऐप जहां-जहां है वहां सट्टा क्यों है?
- गली-गली, गांव-गांव में पुलिस के संरक्षण में और सरकार के देखरेख में सट्टेबाजी क्यों हो रही है?
- गृहमंत्री सिर्फ चुनिंदा सट्टेबाजों की सूची पुलिस को क्यों दे रहे है?
- डीजीपी ने एसपी को सट्टेबाजों की सूची दी लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
Back to top button