रायपुर: राजधानी के इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस के संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता बनाने पर जोर दिया। सम्मलेन में भूपेश बघेल ने कहा कि जिन्हे इस सरकार में अवसर नहीं मिला उन्हें अगली सरकार में मौका दिया जायेगा।
सम्मलेन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबने जमीनी स्तर तक लड़ाई लड़ी, तब जाकर 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 15 सालो में समाज को बाँट दिया था, जिसे हमने जोड़ने का काम किया है। उनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है। हम अपने काम के दम पर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएंगे। वही सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा के झूठ से डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह कि नाकामी और हमारे काम काज को घर -घर तक पहुँचाना है। भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे है, लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। आगामी विधान सभा में 75 प्लस के लक्ष्य कोई लेकर सभी कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर तक मेहनत करना है।