Breaking newsछत्तीसगढ़
सीएम साय ने अधिकारियों को दिखाए कड़े तेवर, कहा – योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
रायपुर, 13 मार्च 2024 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।