रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि हमने जो आदिवासियों के लिए काम किया, उससे आज प्रत्येक आदिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आज लोग आजादी की सांस ले रहे हैं, और विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 15 साल के भाजपा के कुशासन में आदिवासियों को लूटा गया, उनकी जमीन छीनी गई, शिक्षा से दूर रखा गया. बस्तर के आदिवासियों को नक्सली समझकर गोली से भून दिया गया या जेल में डाल दिया गया. आज ऐसी परिस्थितियां बिल्कुल नहीं है.
भाजपा के आरोप पत्र समिति में 70 बिंदुओं को शामिल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव देखा. लचर अविश्वास प्रस्ताव और उसमें जो आरोप पत्र लगाया गया था. हर योजनाओं में घोटालों का आरोप लगाया. इसके अलावा भाजपा ने कुछ किया नहीं था. आरोप पत्र में भी वही करेंगे.
जश्न-ए-आजादी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था. रायपुर के साथियों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया, या कार्यक्रम नेहरू जी पर केंद्रित है. तमाम बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित हुए. देश के नेताओं की किस्सागोई इस कार्यक्रम में सुनने को मिली, जो काफी अच्छा है.
Back to top button