मुंबई: भारतीय सराफा बाजार में बुधवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सराफा बाजार में कल के अपेक्षा आज सोने व चांदी अधिक दामों पर खऱीदी व बेची जाएगी। शादी सीजन से पहले सर्राफा की कीमत में उछाल लोगों के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है।
आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,300 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 60,170 रुपए तय की गयी हैं वहीं, चांदी प्रति किलो 80,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी।
सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 700 रुपए का उछाल आया है। आज चांदी प्रति किलो 80,700 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल (मंगलवार) शाम तक चांदी 80,000 रुपए की दर से बिक्री की गई है।
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 57,100 रुपए बिका।
आज इसकी कीमत 57,300 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,960 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 60,170 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 210 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
Back to top button