सरगुजा : सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर तेंदूपारा स्थित मांड नदी में अवैध रेत उत्खनन ने 7 साल के बच्ची की जान ले ली. रेत उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी, बकरी चराने के दौरान नदी में नहाने उतरी बालिका गहरे गड्ढे में जा डूबी, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. घटना राधापुर तेंदूपारा स्थित मांड नदी की है.
Back to top button