दुर्ग, 13 जुलाई 2023 : जिले के विनायकपुर स्टॉप डेम में दो युवको की डूबने से मौत हो गई है. दोनों अपने 6 दोस्तों के साथ डेम देखने आए थे, स्टॉप डेम के किनारे बाइक धोते समय पैर फिसल गया जिससे युवक डेम में गिर गए. डेम में तीन युवकों के गिरने की ख़बर एक युवक की जान बच गई पर दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. इनमें से एक नाम शिवम और दूसरे का नाम चुम्मन बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस और Sdrf की टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के बॉडी की तलाश की जा रही है.
Back to top button