महासमुंद, 1 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक सड़क हादसा हुआ है, जिले के एनएच-53 पर देर रात तीन ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद तीनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई, जिसके कारण एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलने मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर बुरी झुलस गया। दर्दनाक हादसा सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत देवरी के समीप हुई है।
पुलिस के मुताबिक दरअसल एनएच 53 (NH-53) साकरा थाना क्षेत्र के भगत देवरी गांव के पास खड़ी ट्रक को ओड़िशा की तरफ से आ रही दो ट्रको ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक में ऑयल होने के चलते ट्रक में भीषण आग आग लग गई। इस हादसे में तीनों ट्रक जलकर खाक हो गया। वहीं चालक संदाम अंसारी की जलने से मौत हो गई और एक चालक गंभीर रुप से घायल है।
जिसका पिथौरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना से हाईवे जाम हो गया। सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग से जले ट्रक को सड़क किनारे कराया। मृतक के शव को बरामद कर लिया गया हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।
Back to top button