नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है. छात्र जो भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbseresults.gov.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट Umang app, SMS, आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) के जरिए भी देख सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक www.cbse.gov.in पर क्लिक करके भी CBSE 12th Result 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही छात्र नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 1,12,838 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिसके रिजल्ट आज घोषित किए गए.
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) 97.51 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूल हैं. लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत है. जो लड़कों के 84.67 प्रतिशत से अधिक है. ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 60 फीसदी है. इस साल, कुल 16,60,511 छात्रों ने CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी, जिनमें से 14,50,174 या 87.33 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. इस साल पास प्रतिशत में गिरावट भी आई है. पिछले साल यह 92.71 फीसदी था.
CBSE 12th Result 2023 ऐसे करें चेक
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना विवरण यानी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- CBSE 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए CBSE 12th Result 2023 डाउनलोड करें और सहेजें.
CBSE 12वीं का रिजल्ट Umang app के जरिए करें चेक
- ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
- ऐप में CBSE सेक्शन पर जाएं.
- एक मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें और एक लॉगिन बनाएं.
Back to top button