BUDGET 2024: मोदी सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस मिनी बजट में टैक्सपेयर्स को भले मायूसी हाथ मोदी लगी लेकिन इसके बावजूद कई बड़े ऐलान किए गए। मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को गिनाते हुए वित्त मंत्री ने स्पीच शुरू की। वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए इन महत्वपूर्ण पाइंट का जिक्र किया।
- हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इससे 1 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।
- पीएम आवास के अंतर्गत 3 करोड़ घर बनाए गए अगले 5 साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
- सवाईकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जायेगा, 9-14 साल के बच्चियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा।
- अब तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है इसका लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ा कर 3 करोड़ कर दिया जाएगा।
- विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर राज्यों को आर्थिक मदद देने के लिए 50 साल के लिए ब्याज मुक्त लोन के लिए 75000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- वंदे भारत कि 40000 बोगियां अपग्रेड होंगी मेट्रो और नमो भारत हो अन्य शहरों से जोड़ा जाएगा।