Breaking newsछत्तीसगढ़व्यापार
Trending

BREAKING NEWS : प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरें, अब इतना पैसा देना होगा

रायपुर, 1 जून 2024 : भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर आम आदमी को बड़ा लगा है। छत्तीसगढ़ में बिजली नियामक आयोग ने घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। शनिवार को बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने कहा कि बीते वर्षों में बिजली कंपनी को 4 हजार 420 करोड़ का घाटा हुआ है। बिजली विभाग को पिछले साल 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को घाटे की भरपाई के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया है। अब बिजली की दरों में 8.3 फीसदी की वृद्धि होगी और 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से रेट में बढ़ोत्तरी होगी।

प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता
बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।

पूर्व सीएम ने साय सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हमने बिजली बिल हाफ किया और इन्होंने बिजली हाफ कर दी। एक तरफ सांय-सांय बिजली का बिल बढ़ाने की तैयारी चल रही है, तो दूसरी तरफ इस भयानक गर्मी में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जमकर बिजली की कटौती की जा रही है। प्रदेश की जनता बेहद परेशान है, लेकिन गारंटी लेने वाले अभी सत्ता की मदहोशी में सो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button