रायपुर: शराब, रेत, पीएससी और अन्य कथित अनियमितता के विरुद्ध मुख्य विपक्षी दल भाजपा की युवा विंग भाजयुमो आज राज्य सरकार के विरुद्ध राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही हैं। भाजयुमो आज इन्ही घोटालों को लेकर बारात निकालेगी। भाजयुमो कार्यकर्ता इस बारात के साथ जयस्तंभ चौक से मंत्री कवासी लखमा के घर तक जाएंगे। आशंका जताई जा रही हैं की विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेता सामने-सामने हो सकते हैं लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाएगी।
Back to top button