रायपुर, 9 जनवरी 2024 : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई हमने 5 साल भगवान राम के लिए काम किया। बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगती है, हमने नहीं मांगा आखिर बीजेपी राम को कब तक धोखा देती रहेगी। उनके इस बयान का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार किया है।
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव कहा कि हम तो अपना कमिटमेंट पूरा कर रहे हैं, वे हम पर तंज कसते थे कि “मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे” अब हम तारीख बता कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं तो उन्हें तकलीफ हो रही है, वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने का गुरु मंत्र कार्यकर्ताओं को दे दिया है।
विधानसभा चुनाव जीतने वाले कार्यकर्ताओं का सभी बड़े नेता अभिनंदन कर रहे हैं जो उनका हक है। कल रायपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।