भिलाई : भगवान राम के नवनिहाल छत्तीसगढ़ में नहीं लगेगी विवादास्पद बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा फिल्म के प्रसारण को लेकर आपत्ति दर्ज किये जाने के बाद दुर्ग के भाजपा सांसद विजय बघेल ने भी कार्यकर्ताओ के साथ फिल्म के निर्माण और प्रसारण को लेकर विरोध जताया, वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई पहुँचे और पुलिस अधिकारी एडीएसपी संजय ध्रुव को ज्ञापन सौंपा, फ़िल्म की भाषा और संवाद को लेकर आपत्ति जताई, सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह फ़िल्म वातावरण को दूषित करेगी, इसी तरह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी शासन से आदिपुरुष फ़िल्म को बैन करने की माँग के साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम माथुर व डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का विरोध करते हुए ग्रीन चौक में उनके पुतले जलाए, बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन तिवारी ने कहा कि भगवान राम और हनुमान हिन्दूओं के पूज्यनीय उनके चरित्र को और उनके संवाद को फिल्म में अमर्यादित तरीके से दर्शाना उचित नहीं है, और इसका बजरंग दल पुरु जोर विरोध करता है.