
रायपुर, 1 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन के खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एकजुट होकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे।
कांग्रेस का कहना है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। सुकमा और कोंटा में स्थित राजीव भवन के निर्माण को लेकर ED ने नोटिस जारी किया था, जिसे कांग्रेस राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है। कांग्रेस नेतृत्व का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के इस कदम के खिलाफ ही कांग्रेस ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।