Breaking newsछत्तीसगढ़राजनीति
Trending

बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया

रायपुर, 26 मार्च 2025 : आज तड़के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर दबिश दी, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई है। सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों स्थानों पर जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम ने भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी दबिश दी है। इसके अलावा, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और पूर्व IPS अधिकारी आरिफ शेख के घरों पर भी सीबीआई ने जांच की। भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई महादेव सट्टा, शराब और कोयला घोटाले से संबंधित मामलों में पूछताछ कर रही है। हालांकि, इस संबंध में सीबीआई अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान की आशंका जताई जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “अब सीबीआई आई है।” भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि वह 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC बैठक के लिए तैयार थे, लेकिन उससे पहले सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थित उनके निवास पर पहुंच गई।

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई भेजी है, जो एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button