बलिया : उत्तरप्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। वह आईटी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड द्वारा फोन ना उठाए जाने से छात्रा नाराज थी। इसी के चलते उसने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है।
फिलहाल, मृतका की कॉल डिटेल और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छात्रा बार-बार अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल कर रही थी मगर वो कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। बॉयफ्रेंड से अनबन के बीच छात्रा फांसी के फंदे से झूल गई।
मृतक मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली थी। बलिया में वो महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राएं जब मेस से खाना खा कर लौटीं तो उन्होंने अपनी एक साथी का दरवाजा बंद पाया. इसपर उन्होंने बाहर से आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया।