रायपुर : गंज थाना पुलिस ने 5 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला है। आरोपी द्वारा कोंडागांव से रीवा गांजा की तस्करी की जा रही थी। बरामद गांजे की कीमत 58 हजार रूपये बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र के पारस नगर के पास एक अज्ञात युवक द्वारा गांजे की तस्करी करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास रखे एक बैग में भारी मात्रा में गांजा पाया गया । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कोंडागांव से गांजा खरीदकर वह रीवा जाने की फिराक में था । फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Back to top button