होली के जश्न के बीच चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी
रायपुर, 25 मार्च 2024 : राजधानी में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद होली के जश्न के बीच हत्या की वारदात हुई है। भाठागांव इलाके में अज्ञात आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक की लाश सोनकर बाड़ी में पड़ी हुई मिली. युवक के शरीर पर 12 से ज्यादा वार के निशान मिले हैं. इस हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. भाठागांव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर की लाश सोनकर बाड़ी भाठागांव इलाके में पड़ी मिली. जिसके बाद इलाके के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक शराब भट्टी में काम करता था. फिलहाल हत्या के आरोपी और हत्या का कारण दोनों अज्ञात हैं।