Breaking newsछत्तीसगढ़देशमनोरंजन
Trending

‘पुष्पा-2’ की शूटिंग के लिए विशाखापत्तनम पहुंचे अल्लू अर्जुन, फैंस ने किया जबरदस्त स्वागत

विशाखापत्तनम, 10 मार्च 2024 : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जल्द फिल्म पुष्पा-2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही हैं। इस बीच एक्टर विशाखापत्तनम पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इसकी एक झलक एक्टर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर की, जिसमें एक्टर के ऊपर फूलों की बारिश हो रही हैं।

अल्लू अर्जुन का जोरदार स्वागत
अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग विशाखापत्तनम में होने जा रही है। ऐसे में रविवार को एक्टर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उनके आने की खबर जैसे ही फैंस के कानों में पहुंची।

तो फैंस की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची और होटल तक रैली निकाली। इस दौरान फैंस ने उन्हें माला पहनाई और उन पर फूलों की बारिश भी की। इतना ही नहीं फैंस ने हूटिंग की और उनके नाम के नारे भी लगाए।

अगस्त में रिलीज होगी फिल्म
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल के मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू समेत कई स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बताया था कि वह फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज कर सकते हैं। बता दें, ‘पुष्पा:द राइज’ सिनेमाघरों में साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button