दुर्ग : जिले के जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घट रही थी, ये वाहन चोर केवल इसी मेडिकल कॉलेज में खड़ी वाहनों को अपना निशाना बनाते थे, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सुपेला पुलिस ने 8 गाड़ियां बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये बताई जा रही है, पकड़े गए 3 आरोपियों में से एक नाबालिग भी है.
घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, फिर मुखबिर से जानकारी मिली कि धमधा क्षेत्र का निवासी योगेश यादव और शैलेन्द्र प्रजापति कम कीमत पर गाड़ी बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं, फिर एन्टी क्राईम और सायबर यूनिट दुर्ग के साथ थाना सुपेला की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।