सरगुजा, 21 जून 2023 : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हाथियों का आतंक जारी है. तीन सदस्य हाथियों के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हुई है, यह घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है, तीन सदस्य हाथियों का दल शहर से नजदीक ग्राम परसा में आया और घरों को भी तोड़ा. बताया जा रहा है की हाथियों का दल कल्याणपुर घंघरी की ओर से आया है, घटना अंबिकापुर वन परीक्षेत्र की है.
Back to top button