रायपुर, 19 मई 2023 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां बीती रात से लापता देवर और भाभी का शव फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला है। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इसकी सुचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरोरा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव में देवर और भाभी का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। शवों को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खरोरा पुलिस ने दोनों शवनों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जानकारी मिली है कि देवर-भाभी दोनों ही बीती रात से घर से लापता थे।
Back to top button